मोहम्मद शमी के करियर पर लग गया विराम, BCCI के इस फैसले से फैंस हुए हैरान
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दौरे के लिए शुक्रवार रात भारतीय स्क्वॉड का एलान किया गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर के अंत में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया गया।
इसके अलावा 3 प्लेयर ट्रैवलिंग रिजर्व हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारतीय स्क्वॉड में जगह नहीं दी गई। ऐसे में बोर्ड के इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं।
लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं
वनडे विश्व कप 2023 के बाद मोहम्मद शमी ने लंदन में सर्जरी कराई थी।
इसके बाद वह रिहैब के दौर से गुजर रहे थे।
उन्होंने बीते कुछ समय से गेंदबाजी भी शुरू कर दी थी।
ऐसे में कयास लगाए जाने लगे थे कि शमी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ही अपनी रफ्तार का कमाल दिखाते नजर आएंगे।
हालांकि, शक्रवार रात जब बीसीसीआई ने टीम की घोषणा की तो शमी का नाम ना देखकर फैंस मायूस हो गए।
शमी के बारे में नहीं दिया अपडेट
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर सवाल भी उठने लगे कि क्या शमी के करियर पर अब विराम लग गया है। यह सवाल बीसीसीआई की ओर से जारी की गई जानकारी के कारण उठ रहे हैं। बोर्ड ने अपनी विज्ञप्ति में बताया मयंक यादव, शिवम दुबे, रियान पराग और कुलदीप यादव की इंजरी पर तो अपडेट दिया, लेकिन शमी को जगह क्यों नहीं मिली इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। दूसरी ओर शमी ने हाल ही में एक इवेंट में कहा था कि उन्हें अब जरा भी दर्द नहीं हो रहा है।
शमी लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं
हाल ही में शमी का एक वीडियो भी सामने आया था। इसमें वह असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को गेंदबाज कर रहे थे। शमी ने बताया कि पहले वह आधे रन-अप के साथ गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने पूरे रनअप के साथ गेंदबाजी शुरू कर दी है। शुक्रवार को भी शमी ने गेंदबाजी करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वह शानदार लय में नजर आ रहे थे।
टेस्ट में शमी के आंकड़े
मोहम्मद शमी ने अपने करियर में अब तक 64 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 122 पारियों में उन्होंने 27.71 की औसत और 3.30 की इकॉनमी से 229 विकेट चटकाए हैं। 9/118 एक टेस्ट में उनका बेस्ट प्रदर्शन है। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 2 अर्धशतक की बदौलत 750 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी ने अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 32.09 की औसत से 44 विकेट चटकाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में शमी ने अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं। कंगारू जमीं पर भारतीय तेज गेंदबाज ने 31 शिकार किए हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यू ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रिसिद्ध, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।
ट्रैवलिंग रिजर्व
मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।