यूपी उपचुनावः बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
- करहल में चला बड़ा दांव, मुलायम सिंह के रिश्तेदार अनुजेश यादव को दिया टिकट
लखनऊ, यूपी में विधानसभा की 7 सीटों करहल, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर पर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।भारतीय जनता पार्टी ने करहल सीट से अनुजेश यादव, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, मझवां से सुषस्मिता मौर्य- कटेहरी से धर्म राज निषाद, खैर से सुरेंद्र दिलेर और मीरापुर से प्रत्याशियों का ऐलान किया है। फूलपुर से दीपक पटेल, गाजियाबाद से संजीव शर्मा को टिकट मिला है। सीसामऊ कानपुर सीट से अभी बीजेपी ने कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।
कटेहरी से धर्मराज निषाद पुराने बसपाई हैं और तीन बार बसपा से विधायक और बसपा सरकार में मंत्री भी रहे। 2022 से पहले बीजेपी में आए।चुनाव लड़े और हार गए। बीजेपी ने इन्हें फिर मौका दिया है। मझवां से सुष्मिता मौर्य, बीजेपी से विधायक रहीं हैं। 2022 में सीट निषाद पार्टी को दे दी गई थी। मझवां से बीजेपी पार्टी की पूर्व विधायक को लड़ा रहीं हैं।अलीगढ़ की खैर सीट से सुरेंद्र दिलेर,पूर्व बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर के बेटे हैं।फूलपुर से दीपक पटेल पूर्व बीजेपी सांसद केसरी देवी पटेल के बेटे हैं। कुंदरकी से रामवीर ठाकुर बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। वे बीजेपी से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन जीते नहीं थे।
मझवां से बीजेपी प्रत्याशी के ऐलान पर बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा, एनडीए एकजुट और उपचुनाव में एनडीए की सभी सीटों पर जीत होगी। दबाव की राजनीति इंडिया अलायंस में होती है,एनडीए में नहीं। बीजेपी ने सात कैंडिडेट घोषित किए हैं।दो अन्य सीटें हैं जिस पर भी नाम स्पष्ट हो जाएंगे। यूपी बीजेपी की लिस्ट के ऐलान पर सपा के प्रदीप भाटी ने कहा कि जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उसमें से 5 सीटों पर हमने जीती थी। हमारी कांग्रेस से लंबे समय से बात चल रही है। बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी ने कई मौकों पर मझवां और कटेहरी सीट मांगी थी। बीजेपी हाईकमान से भी उन्होंने बात की थी,लेकिन बात सम्भवतः बनी नही है।
सियासत में समीकरण और अवसर समय के अनुसार बनते बिगड़ते रहते हैं।पता नहीं ऊंट कब किस करवट बैठ जाये। किसे कब अवसर मिल जाये और श्सिकन्दरश् बन जाये। फिलहाल उपचुनाव को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों फतह खातिर पुरजोर ताकत झोंक रहे हैं।