McDonald’s बर्गर खाने से शख्स की गई जान, जानिए पूरा मामला… 

बर्गर खाने के शौकीन लोगों में दुनियाभर में प्रतिष्ठित ग्लोबल ब्रांड McDonald इन दिनों सुर्खियों में है। हालांकि इस बार इसका वजह परेशान करने वाली है। यू.एस. सेंटर्स फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल (CDC) के मुताबिक अमेरिका के 10 राज्यों में ई. कोली नाम के बैक्टीरिया ने तहलका मचा दिया है। इससे दूषित मैकडॉनल्ड्स हैमबर्गर खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं 49 अन्य बीमार पड़ गए हैं। ई. कोली O157 वायरस से संक्रमित 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। CDC ने बताया कि प्रभावित सभी लोगों ने मैकडॉनल्ड्स में खाया था जिसके तुरंत बाद वो बीमार हो गए।

वायरस के स्रोतों की बात करे तो इसकी जांच की जा रही है कि यह वायरस लोगों तक कैसे पहुंचा। इसके लिए कटे हुए प्याज और ताज़ी बीफ़ पैटीज़ की जांच की जा रही है। हालांकि अब तक इसका पता नहीं लगाया जा सका है कि यह वायरस किस से फैल रही है। मैकडॉनल्ड्स ने एहतियात के तौर पर कोलोराडो और नेब्रास्का सहित प्रभावित राज्यों में स्टोर से कटे हुए प्याज और बीफ़ पैटीज़ को हटा दिया है। इस घटना के सामने आने से मैकडॉनल्ड्स के शेयर बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। महज कुछ ही घंटों में शेयर 6% तक गिर गए। कंपनी ने कोलोराडो, कंसास, यूटा और व्योमिंग के रेस्तराओं से क्वार्टर पाउंडर वेरायटी के बर्गर को अस्थायी रूप से हटा दिया है जिसे खाकर लोग बीमार हुए हैं।

क्या है ई कोली वायरस?

ई. कोली (एस्चेरिचिया कोली) एक प्रकार का बैक्टीरिया है जो आम तौर पर मनुष्यों और जानवरों की आंतों में पाया जाता है। यह बैक्टीरिया ज्यादातर मामलों में हानिकारक नहीं है लेकिन ई. कोली O157 जैसे कुछ प्रकार गंभीर प्रकार बीमारी का कारण बन सकते हैं। यह शरीर के अंदर जहरीला पदार्थ पैदा करता है जिससे पेट में ऐंठन, दस्त और उल्टी हो सकती है। संक्रमण प्रायः दूषित भोजन करने या पानी पीने के कारण होता है। लक्षण आमतौर पर संपर्क के तीन से चार दिन बाद दिखाई देते हैं हालांकि यह एक से 10 दिन बाद भी शुरू हो सकते हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि जांच आगे बढ़ने पर ई. कोली O157 से संक्रमित और मामले भी सामने आ सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker