महाराष्ट्र में किस सीट पर कब होगा विधानसभा चुनाव, देखें पूरा शेड्यूल

महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा तथा मतगणना 23 नवंबर को होगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को राज्य विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एक चरण में विधानसभा चुनाव होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी तथा नामांकन की आखिरी तिथि 29 अक्टूबर होगी। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र चार नवंबर, 2024 तक वापस लिए जा सकते हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इसके अलावा, 15 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड संसदीय सीट पर उपचुनाव 13 नवम्बर को होगा। महाराष्ट्र की नांदेड़ संसदीय सीट पर भी उप चुनाव 20 नवम्बर को होगा।

महाराष्ट्र में फिलहाल महायुति गठबंधन की सरकार है, जिसके मुखिया शिवसेना के एकनाथ शिंदे हैं। इस सत्ताधारी गठबंधन में शिवसेना के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है। दूसरी तरफ, विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) है। इसमें उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और वरिष्ठ नेता शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल है।

देखें महाराष्ट्र में कौन सी 288 विधानसभा सीटों पर 20 तारीख को होगा मतदान-

अक्कलकुवा (एसटी)

शहादा (एसटी)

नंदुरबार (एसटी)

नवापुर (एसटी)

सकरी (एसटी)

धुले ग्रामीण

धुले शहर

सिंदखेड़ा

शिरपुर (एसटी)

चोपड़ा (एसटी)

रावेर

भुसावल (एससी)

जलगांव शहर

जलगांव ग्रामीण

अमलनेर

एरंडोल

चालीसगांव

पचोरा

जामनेर

मुक्ताईनगर

मल्कापुर

बुलढाणा

चिखली

सिंदखेड राजा

मेहकर (एससी)

खामगांव

जलगांव (जामोद)

अकोट

बालापुर

अकोला पश्चिम

अकोला पूर्व

मुर्तिजापुर (एससी)

रिसोड़

वाशिम (एससी)

करंजा

धाममगांव रेलवे

बडनेरा

अमरावती

टेओसा

दर्यापुर (एससी)

मेलघाट (एसटी)

अचलपुर

मोर्शी

अरवी

देवली

हिंगणघाट

वर्धा

काटोल

सावनेर

हिंगना

उमरेड (एससी)

नागपुर दक्षिण पश्चिम

नागपुर दक्षिण

नागपुर पूर्व

नागपुर सेंट्रल

नागपुर पश्चिम

नागपुर उत्तर (एससी)

कामठी

रामटेक

तुमसर

भंडारा (एससी)

साकोली

अर्जुनी मोरगांव (एससी)

तिरोरा

गोंदिया

आमगांव (एसटी)

अरमोरी (एसटी)

गढ़चिरौली (एसटी)

अहेरी (एसटी)

राजुरा

चंद्रपुर (एससी)

बल्लारपुर

ब्रह्मपुरी

चिमुर

वरोरा

वानी

रालेगांव (एसटी)

यवतमाल

दिग्रस

अर्नी (एसटी)

पुसाद

उमरखेड़ (एससी)

किनवट

हदगांव

भोकर

नांदेड़ उत्तर

नांदेड़ दक्षिण

लोहा

नायगांव

डेग्लुर (एससी)

मुखेड़

बासमठ

कलमनुरी

हिंगोली

जिंतुर

परभनी

गंगाखेड़

पथरी

पार्टूर

घनसावंगी

जलना

बदनापुर (एससी)

भोकरदन

सिल्लोड

कन्नड़

फुलम्बरी

औरंगाबाद सेंट्रल

औरंगाबाद पश्चिम (एससी)

औरंगाबाद पूर्व

पैठण

गंगापुर

वैजापुर

नंदगांव

मालेगांव सेंट्रल

मालेगांव बाहरी

बगलान (एसटी)

कालवान (एसटी)

चंदवाड़

येवला

सिन्नर

निफाड

डिंडोरी (एसटी)

नासिक पूर्व

नासिक सेंट्रल

नासिक पश्चिम

देवलाली (एससी)

इगतपुरी (एसटी)

दहानु (एसटी)

विक्रमगढ़ (एसटी)

पालघर (एसटी)

बोईसर (एसटी)

नालासोपारा

वसई

भिवंडी ग्रामीण (एसटी)

शाहपुर (एसटी)

भिवंडी पश्चिम

भिवंडी पूर्व

कल्याण पश्चिम

मुरबाड

अंबरनाथ (एससी)

उल्हासनगर

कल्याण पूर्व

डोम्बीवली

कल्याण ग्रामीण

मीरा भयंदर

ओवला

कोपरी

ठाणे

मुंब्रा

ऐरोली

बेलापुर

बोरीवली

दहीसर

मगाथेन

मुलुंड

विक्रोली

भांडुप पश्चिम

जोगेश्वरी पूर्व

दिंडोशी

कांदिवली पूर्व

चारकोप

मलाड पश्चिम

गोरेगांव

वर्सोवा

अंधेरी पश्चिम

अंधेरी पूर्व

विले पार्ले

चांदीवली

घाटकोपर पश्चिम

घाटकोपर पूर्व

मानखुर्द शिवाजी नगर

अणुशक्ति नगर

चेंबूर

कुर्ला (एससी)

कलिना

वांड्रे ईस्ट

वांड्रे वेस्ट

धारावी (एससी)

सायन कोलीवाड़ा

वडाला

माहिम

वर्ली

शिवडी

बाइकुला

मालाबार पहाड़ी

मुम्बादेवी

कोलाबा

पनवेल

कर्जत

उरान

कलम

अलीबाग

श्रीवर्धन

महाड

जुन्नर

अंबेगांव

खेड़ आलंदी

शिरुर

दौंड

इंदापुर

बारामती

पुरंदर

भोर

मावल

चिंचवड

पिंपरी (एससी)

भोसरी

वडगांव शेरी

शिवाजीनगर

कोथरूड

खड़कवासला

पार्वती

हडपसर

पुणे छावनी (एससी)

क़स्बापेठ

अकोले (एसटी)

संगमनेर

शिरडी

कोपरगांव

श्रीरामपुर (एससी)

नेवासा

शेवगांव

राहुरी

पारनर

अहमदनगर शहर

श्रीगोंदा

कर्जत जामखेड

गेओराई

माजलगांव

बीड

आष्टी

कैज (एससी)

परली

लातूर ग्रामीण

लातूर शहर

अहमदपुर

उदगीर (एससी)

निलंगा

औसा

उमरगा (एससी)

तुलजापुर

उस्मानाबाद

परंदा

करमाला

माढा

बार्शी

मोहोल (एससी)

सोलापुर शहर उत्तर

सोलापुर सिटी सेंट्रल

अक्कलकोट

सोलापुर दक्षिण

पंढरपुर

सांगोला

मालशिरस (एससी)

फलटन (एससी)

वाई

कोरेगांव

आदमी

कराड उत्तर

कराड दक्षिण

पाटन

सतारा

दापोली

गुहागर

चिपलुन

रत्नागिरी

राजापुर

कणकवली

कुदाल

सावंतवाडी

चांदगढ़

राधानगरी

कागल

कोल्हापुर दक्षिण

करवीर

कोल्हापुर उत्तर

साहूवाड़ी

हातकणंगले (एससी)

इचलकरंजी

शिरोल

मिराज (एससी)

सांगली

इस्लामपुर

शिराला

पलुस

खानापुर

तासगाव

जथ

साल 2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र की राजनीति बिल्कुल बदल गई है। यह विधानसभा चुनाव भाजपा और शिवसेना ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बैनर तले साथ मिलकर लड़ा था। राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 165 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे और वह 105 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। शिवसेना ने 126 सीट पर चुनाव लड़ा और उसे 56 पर जीत मिली। दूसरी तरफ, कांग्रेस ने 147 सीट पर उम्मीदवार उतारे और उसे 44 सीट पर जीत मिली जबकि राकांपा को 121 में से 54 सीट पर जीत नसीब हुई।

इस चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को बहुमत मिला लेकिन मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर दोनों दलों में टकराव शुरु हो गया। नतीजतन यह गठबंधन टूट गया। शिवसेना ने कांग्रेस और राकांपा से हाथ मिला लिया और राज्य में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में एमवीए की सरकार बनी। तकरीबन ढाई साल तक यह सरकार चली और फिर शिवसेना के विधायक और राज्य सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में पार्टी के दर्जनों विधायकों ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंक दिया। शिंदे ने असली शिवसेना होने का दावा करते हुए भाजपा के साथ सरकार बना ली और राज्य के मुख्यमंत्री बन गए।

इसी दौरान, राकांपा में भी विद्रोह की स्थिति बन रही थी। पिछले साल जुलाई में अजीत पवार के नेतृत्व में राकांपा एक धड़ा अलग हो गया। इसके अधिकांश विधायक शिवसेना और भाजपा के एकनाथ शिंदे गुट के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ सरकार में शामिल हो गए। इस सरकार में अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया। अजित पवार ने साल 2019 में भी इसी तरह का विद्रोह किया था। उनके नेतृत्व में राकांपा विधायकों के एक धड़े ने भाजपा से हाथ मिला लिया और राज्य में सरकार बना ली। इस सरकार में अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री और भाजपा के देवेन्द्र फड़णवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हालांकि, अजीत पवार का यह विद्रोह अल्पकालिक साबित हुआ क्योंकि अधिकांश विधायक शरद पवार के पाले में लौट आए और अजीत पवार को 72 घंटों के भीतर इस्तीफा देना पड़ा। इससे भाजपा सरकार गिर गई थी। शरद पवार ने अजीत पवार को राकांपा में वापस ले लिया और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया।

इस प्रकार, देखा जाए तो पिछले विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बहुत कुछ बदल गया है। पहले जहां लड़ाई में भाजपा, शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा प्रमुख दल थे वहीं इस बार शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा भी चुनाव मैदान में हैं। इन दोनों दलों के लिए चुनौती इस चुनाव में खुद को असली साबित करने की भी होगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker