महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में होगा चुनाव, जाने रिजल्ट की तारीख
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है। प्रदेश में 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस कॉन्फेंस में तारीख का एलान किया। 288 सीटें पर विधानसभा चुनाव होना है। वहीं, 23 नवंबर को मतगणना होगी।
महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर को नामांकन तारीख
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में नामांकन करने की तारीख 22 अक्टूबर तय की है। वहीं इसकी आखिरी तारीख 29 अक्टूबर रखी गई। वही नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 4 नवंबर है और वोटिंग की तारीख 20 नवंबर और नतीजों की तारीख 23 नंवबर है।
मौजूदा समय में महाराष्ट्र विधानसभा की बात करें तो 288 विधानसभा सीटों में सत्तापक्ष यानी महायुति गठबंधन के पास 218 सीटें हैं।
सीट शेयरिंग को लेकर दोनों दलों की क्या है फॉर्मूला?
खबरों के मुताबिक, भाजपा 140-150 सीटों के बीच कहीं भी चुनाव लड़ सकती है। शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के 80 सीटों पर लड़ने की संभावना है, जबकि एनसीपी 55 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
महाअघाड़ी दल की तो महाराष्ट्र में कांग्रेस कम से कम 110 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। इतना ही नहीं सीएम पद पर भी कांग्रेस की नजर है।
वहीं, उद्धव की पार्टी शिवसेना 90-95 और एनसीपी शरद पवार 80-85 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। सेंट्रल मुंबई सहित कुछ अल्पसंख्यक सीटों पर शिवसेना (यूबीटी) अपने उम्मीदवार उतारना चाहती है।
सीएम शिंदे ने सरकारी कर्मचारियों को दी बोनस
चुनाव की घोषणा से चंद मिनट पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने निचले स्तर के सरकारी कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस की घोषणा की। बीएमसी कर्मचारियों को 29 हजार रुपये बोनस देने की घोषणा की गई है। यह पिछले साल से तीन हजार ज्यादा है। किंडरगार्टन शिक्षकों और आशा कार्यकर्ताओं को भी बोनस मिलेगा।