मेरठ में भीषण सड़क हादसे में तीन भाई-बहनों की मौत
मेरठ में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में तीन भाई-बहनों की मौत हो गई। सगे भाई-बहन साथ में बाइक से जा रहे थे जब एक अज्ञात वाहन की टक्कर से तीनों घायल हो गए और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीनों की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया है। पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करा रही है। परिवार को शव पोस्टमार्टम के बाद सौंपे जाएंगे। पुलिस का कहना है कि परिवार की ओर से तहरीर मिलने के बाद शिकायत दर्ज की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के गांव खंद्रावली में स्थित उस्मान कॉलोनी निवासी मोहम्मद नोमान के पुत्र मोहम्मद सेफ उम्र करीब 21 वर्ष, पुत्री निदा परवीन उम्र करीब 21 वर्ष, नेहा परवीन उम्र करीब 19 वर्ष थाना परीक्षितगढ़ के बड़ागांव रिश्तेदार मारूफ के घर से देर शाम बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। खंद्रावली- पसवाड़ा संपर्क मार्ग पर ओम व वीरेंद्र के खेत के पास अज्ञात वाहन द्वारा बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें भाई बहन तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को मेरठ अस्पताल में भर्ती करा दिया। उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी की जांच शुरू कर दी है जिससे टक्कर मारने वाले वाहन की जानकारी मिल सके।
हादसे के बाद गांव में कोहराम
तीन सगे भाई बहनों की मौत की खबर से खन्द्रावली गांव में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि नोमान के तीन बच्चों की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि नोमान केंसर से पीड़ित है जो दो दिन पहले ही अस्पताल से घर लौटा है।
इकलौता था सैफ
हादसे में अपनी दो सगी बहनों के साथ जान गंवाने वाला मोहम्मद सैफ इकलौता बेटा था। नोमान की दो बेटियों का विवाह हो चुका है, जो ससुराल में रह रही है। जबकि अविवाहित तीन बच्चे हादसे का शिकार हो गए है। हादसे को लेकर गांव में हर व्यक्ति की आंखे नम है।