पॉपुलर यूट्यूबर ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान हाईवे पर क्रैश की करोड़ों की कार, देखें वीडियो…

पॉपुलर यूट्यूबर जैक कॉलिन (Jack Doherty) डोहर्टी और किक स्ट्रीमर (Kickstreamer) को उनके डेयरिंग स्टंट के लिए जाना जाता है. जैक डोहर्टी सोशल मीडिया पर फेमस होकर करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनके स्टंट पर खूब तारीफें करते हैं. अब जैक डोहर्टी ने लाइव स्ट्रीम के दौरान अपनी करोड़ों रुपये की कार मैकलॉरेन (Mclaren) को हाईवे पर ठोक दिया है. इससे जैक डोहर्टी एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. बीते 5 अक्टूबर को मियामी हाईवे (Miami highway) पर जैक डोहर्टी ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे और कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठे. बता दें कि आज जैक डोहर्टी का 21वां जन्मदिन भी है.

कैमरे में कैद किया भयानक मंजर

वहीं, इस हादसे का पूरा लाइव वीडियो कैमरे में कैद हो चुका है, जिसमें खुद जैक डोहर्टी मदद के लिए चिल्लाते दिख रहे हैं. जैक डोहर्टी ने इस हादसे का खुद भी एक वीडियो शेयर किया है. वहीं हाईवे पर मौजूद लोगों ने अपनी गाड़ियां रोककर उनकी मदद की. इस दौरान सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. वहीं बचाव के दौरान जैक डोहर्टी ने एक शख्स को अपना कैमरा पकड़ा दिया, ताकि एक-एक मोमेंट कैमरे में कैद हो जाए.

 जैक डोहर्टी पर फूटा लोगों का गुस्सा

टीएमजी की रिपोर्ट के अनुसार, जैक डोहर्टी का कैमरापर्सन भी इस हादसे में घायल हुआ है. जैक डोहर्टी और उनके कैमरापर्सन को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल इस हादसे के वीडियो पर लोगों ने जैक डोहर्टी को जमकर फटकार लगाई है. कई यूजर्स ने जैक डोहर्टी के ऐसा करने पर सवाल उठाए हैं. एक यूजर ने लिखा है, सोशल मीडिया ने लोगों ने अंधा बना दिया है. एक और यूजर लिखता है, जैक डोहर्टी एक्सीडेंट के बाद यह चेक कर रहे हैं कि घटना का लाइव रिकॉर्ड हो रहा है या नहीं, उसने एक बार फिर कैमरापर्सन से उसका हाल नहीं पूछा, ये कैसी मानसिकता है’. वहीं, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म किक ने जैक डोहर्टी के खिलाफ एक्शन लेते हुए उनके अकाउंट को हटा दिया है और साथ ही कहा है कि इस तरह की हरकतें समाज के लिए खतरनाक हैं. वहीं ऑथोरिटीज भी इस हादसे की जांच में जुट गई है. 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker