आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोरी की मौत,खेत पर घास काटने के दौरान हुआ था हादसा
बांदा, जनपद में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से एक किशोरी की मौत हो गई। जब काफी देर किशोरी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने तलाशना शुरू कर दिया। परिजनों ने तलाशते हुए उसे खेत पर बेसुध हालत पर पाया। जहां पर उन्होंने उसे तुरंत बबेरू सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया हैं। आपको बता दें की पूरा मामला बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तराया गांव के रहने वाली किशोरी पिंकी देवी पुत्री श्याम यादव (16) कल खेतों में घास काटने के लिए गई हुई थीं। तभी वहां पर तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी वजह से पिंकी उसकी चपेट में आ गई। जिसकी वजह से वह बेसुध हालत पर गिर पड़ी। जब वह काफी देर तक पिंकी घर नहीं लौटी, तो उन्होंने तलाशना शुरू कर दिया। परिजनों के द्वारा पता लगाते लगाते खेतों की तरफ पहुंचे, तब वह खेतों पर बेसुध हालात पर पड़ी थी। परिजनों के द्वारा तुरंत निजी साधन से समय करीब रात्रि 10 बजे बबेरू सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर द्वारा देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। डॉक्टरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।