3 सगे भाइयों को उम्रकैद,रंजिश के चलते की थी हत्या, कोर्ट ने 5-5 हजार का जुर्माना भी लगाया
बांदा, जनपद में 4 साल पहले रंजिश के चलते युवक की हत्या किए जाने के मामले में अपर जिला जज प्रथम चंद्रपाल द्वितीय की अदालत ने तीन सगे भाइयों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके अलावा पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। आपको बता दें कि 7 जून 2019 में चिल्ला थाना क्षेत्र के पलरा गांव निवासी बलवीर पुत्र चुन्ना की गांव के तीन सगे भाई विक्रम, लखना और मुन्ना ने रंजिश के चलते रास्ते में रोककर फावड़ा व बरछी से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। जिसे कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद बलवीर के पिता चुन्ना ने चिल्ला थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद तत्कालीन एसएचओ विनोद कुमार सिंह ने विवेचना की थी। विवेचक की ओर से प्रभावी विवेचना और साक्ष्य संकलन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 15 अगस्त 2019 को पुलिस ने न्यायालय में चार्जशीट पेश की। मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला जज प्रथम की अदालत ने हत्या के दोषी तीनों सगे भाइयों विक्रम, लखना व मुन्ना को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई। पांच-पांच हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। आपरेशन कन्विशन के तहत कोर्ट मोहर्रिर महिला आरक्षी शिप्रा सचान और पैरोकार आरक्षी देवी ने लगातार पैरवी की।