मंत्री मनोहर लाल वर्मा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस पार्टी आरक्षण विरोधी
उरई/जालौन, यूपी के श्रम एवं सेवा योजना विभाग के राज्यमंत्री मनोहर लाल वर्मा उर्फ मन्नू कोरी गुरुवार को जालौन के उरई पहुंचे। उन्होंने राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए आरक्षण विरोधी बयान को लेकर पत्रकारों से बात की और कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी आरक्षण विरोधी है। वह बाबा साहब के आरक्षण को खत्म करना चाहती है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ऐसा नहीं करने देंगे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा जो भी काम किए जाते हैं, वह देश के प्रति, राष्ट्र के प्रति किए जाते हैं और राहुल गांधी और कांग्रेस के लोगों ने कभी दलितों और ओबीसी को नहीं समझा और विदेश में जाकर के अमेरिका हो या लंदन है वहां जाकर के बुराई करते हैं। इसीलिए इसका विरोध किया जा रहा है। अयोध्या के पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने चुनाव के पहले संविधान खत्म और आरक्षण खत्म करने के सवाल पर कहा कि लल्लू सिंह द्वारा जो बयान दिया गया। वह गलत कहा, हम उनका बिल्कुल समर्थन नहीं करते हैं। उनके द्वारा जो कहा गया वह बिल्कुल गलत है और मैं इस बात को ठीक नहीं समझता हूं। उनसे पूछा गया कि भाजपा ने संविधान बदलने की बात कही तो उन्होंने कहा कि भाजपा ने कभी नहीं कहा कि संविधान बदलेंगे। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा संविधान की रक्षा करने की बात करते हैं। कंगना रनौत के बयान के समर्थन में गाजियाबाद के विधायक आए हुए हैं। इस पर उन्होंने उनके बयान से किनारा कर लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी जो कहती है, वह करती है। भाजपा ने राम मंदिर निर्माण कराया। देश का विकास कराया, लोगों को आस्था के प्रति जोड़ा। बीजेपी जब भी चुनाव में जाती है, धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करके, विकास के मुद्दे लेकर जाती है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, पूर्व मंत्री भानु प्रताप वर्मा, भाजपा विधायक मूलचंद निरंजन, सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।