MP के इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जानिए IMD का अपडेट…
प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। सूबे के कई हिस्सों में झमाझम बारिश देखी गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में बुधवार को भी मौसम खराब रहेगा। IMD ने 18 सितंबर को सूबे के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।