बिजली विभाग ने कटिया वाले 14 लोगों पर मुकदमा किया दर्ज

बिजली चोरों पर नकेल कसने के लिए अपट्रान के अधिशासी अभियंता ने पुलिस बल के साथ शुक्रवार सुबह छह बजे हैदरगंज, चार मीनारी मस्जिद व कच्ची कालोनी में छापा मारा। छापे के दौरान 14 मकानों में बिजली चोरी पकड़ी गई। लोग घरों में एसी व कूलर चोरी की बिजली से चल रहे थे। अभियंताओं ने जगाया और वीडियो बनाकर बिजली चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कनेक्शन काट दिए।

अधिशासी अभियंता कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के दौरान करीब 25 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई है। जांच के दौरान टीम ने पाया कि सभी बिजली चोर कटिया लगाकर चोरी कर रहे थे। इनमें ओम शंकर जायसवाल, मेराज, उसमान, मुन्ना, जग्गू, गुफरान, जैबुनिशा, कल्लो, प्रवीन, मोहसिन, शाहनवाज, विजय, नजमा बेगम और रिजवान के घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई।

अभियंताओं ने बताया कि जुर्माना व एसेसमेंट जमा करने के बाद ही बिजली कनेक्शन जोड़े जांएगे। अगर इस दौरान किसी बिजली चोर ने स्वयं कनेक्शन जोड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ धारा 135 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

गोमतीनगर, उदयगंज व लक्ष्मणपुरी में रहेगा बिजली संकट

गोमतीनगर के विश्वास खंड बिजली घर से जुड़े विजय खंड एक, दो और उजरियाव में शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली संकट रहेगा। इस इलाके में पेड़ों की छटाईं के कारण बिजली प्रभावित रहेगी। वहीं, जर्जर तार बदलने के कारण इंदिरा नगर सेक्टर 14 न्यू बिजली घर से संबंधित परमेश्वर विहार में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे के बीच बिजली नहीं आएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker