सांप जैसे जहरीले जीव का खात्मा करने वाले खूंखार जीव पर ‘दादी’ ने लुटाया प्यार, देंखे वीडियो…
मां की ममता और करुणा से ज्यादा भावनात्मक संसार में शायद ही कुछ और हो. इंसानों से लेकर जानवरों तक के अंदर मां की ममता देखी जा सकती है. मां की ममता इतनी महान होती है कि कोई भेद नहीं जानती है, सब पर ही प्यार लुटाती है. इंस्टाग्राम पर इन दिनों वायरल एक वीडियो में मां के ममत्व का दर्शन हो रहा है. बूढ़ी महिला एक नेवले पर मां की तरह प्यार लुटाती नजर आ रही है, जैसे वो उसका अपना बच्चा हो. सांप जैसे जहरीले जीव का खात्मा करने वाले इस खूंखार जीव पर ममता का जादू ऐसा चला है कि वह वीडियो में महिला से लिपटता दिखाई दे रहा है.
नेवले पर प्यार लुटाती दिखी महिला
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में एक वृद्ध महिला नेवले पर प्यार लुटाती हुई नजर आ रही है. वीडियो में छत पर बैठी ‘दादी’ एक नेवले को दुलारती-पुचकारती हुई नजर आ रही है. नेवला शांत होकर ‘दादी’ के गोद में पड़ा हुआ दिखाई देता है. फिर वह गोद से उतर जाता है और ‘दादी’ के स्पर्श से बचने की कोशिश करता है. दो-चार बार कोशिश करने के बाद जैसे ही महिला हार मान लेती है, वैसे ही नेवला एक बार फिर से गोद में बैठकर लिपट जाता है. वीडियो में नजर आ रही ‘दादी’ नेवले का दुलार कर रही है. सोशल मीडिया यूजर्स को नेवले को पुचकारती ‘दादी’ का यह प्यारा सा वीडियो बेहद पसंद आ रहा है.
‘अब आपके यहां कोई आस्तीन का सांप नहीं होगा’
नेवले पर प्यार लुटाती ‘दादी’ का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. राहुल केवट नाम के इंस्टाग्राम पर यह प्यारा वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “मेरी मां.” इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 1.5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 6.4 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 63 हजार यूजर्स के साथ शेयर किया है. यूजर्स नेवले पर प्यार लुटाती ‘दादी’ के वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “दादी जी आपने नेवला पाला है ये बहुत अच्छी बात है. अब तो आपके यहां पर कोई आस्तीन का सांप नहीं होगा.” दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “कौन कहता है जीव जहरीले होते हैं, आजकल तो इंसान जहरीले होते हैं.”