पाकिस्तान की एयरलाइंस PIA को अरबों रुपये का घाटा, एक महीने में हो सकता है निजीकरण
आर्थिक बदहाली से जूझ रहा पाकिस्तान अपनी सरकारी कंपनियों को बेचने के लिए मजबूर हो गया है। पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस (पीआइए) को प्रति वर्ष अरबों रुपये का घाटा हो रहा है।
इसी बात को ध्यान में रखकर पीआइए का निजीकरण किया जा रहा है और एक महीने में यह काम पूरा हो जाएगा। इससे पहले निर्धारित समय सीमा में निजीकरण नहीं हो पाया था।
निजीकरण आयोग के सचिव उस्मानर अख्तर बाजवा ने गुरुवार को निजीकरण पर सीनेट की स्थायी समिति को बताया कि एक अक्टूबर तक पीआइए का निजीकरण हो जाएगा। पिछले वर्ष जून में सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ तीन अरब डॉलर के बेलआउट समझौते के तहत घाटे में चल रहे सरकारी उपक्रमों की स्थिति सुधारने पर सहमति व्यक्त की थी।