शिक्षक भर्ती परीक्षा में नकल के प्रयास में दो गिरफ्तार, 16 लाख में तय हुआ था सौदा

हरिद्वार, संवाददाता। एसटीएफ ने रविवार को हुई सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती परीक्षा देने आए दो नकल माफिया दबोच लिए। हरिद्वार में एसटीएफ के हत्थे चढ़े आरोपी पिछले साल मेरठ से बीडीओ भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर शामिल होने के आरोप में धरे जा चुके हैं।

एसटीएफ का दावा है कि प्रश्नपत्र हल करने के एवज में 16 लाख की रकम तय हुई थी। हरिद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक अभ्यर्थी के स्थान पर नकल माफिया परीक्षा में शामिल हो सकता है।

टीम ने मायापुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र के बाहर से दो संदिग्ध धर लिए।पूछताछ में आरोपियों ने नाम ऊधम सिंह निवासी ग्राम चकबंदी थाना सरधना जिला मेरठ (यूपी) और अनुपम कुमार निवासी निकट देवनारायण मार्केट मोहल्ला रामकृष्णा नगर थाना रामकृष्णानगर पटना (बिहार) बताया। मुख्य आरोपी ऊधम सिंह ने अनुपम को कुलदीप सिंह नाम के अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने के लिए हायर किया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker