देहरादून समेत 6 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग ने छह जिलों में भारी बारिश पर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
उत्तराखंड के छह जिलों में मंगलवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को भी प्रदेश के विभिन्न इलाकों में जोरदार बारिश हुई। इससे केदारनाथ हाईवे सोनप्रयाग में एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो गया।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने सोमवार को बताया कि 20 अगस्त को देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
राज्य के अन्य जिलों में भी बारिश के तेज दौर हो सकते हैं। दूसरी ओर, प्रशासन की ओर से लोगों को नदियों और तटीय इलाकों के पास नहीं जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।
हाईवे समेत कई सड़कें बंद: बारिश के बाद लोगों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रहीं हैं। भूस्खलन की वजह से सड़कों के बंद होने का सिलसिला लगातार जारी है। सड़कों के बंद होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर से बंद सड़कों को खोलने का काम लगातार जारी है लेकिन खराब मौसम परेशानी खड़ी कर रहा है।
हल्द्वानी में उफानाया नाला: हल्द्वानी में सोमवार देरशाम हुई भारी बारिश से देवखड़ी नाला उफान पर आ गया। नाले के शुरुआत में बनी दीवार टूटकर बह गई। इस वजह से 150 से ज्यादा घरों में पानी और मलबा घुस गया। रात में सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम ने घरों से मलबा निकलवाना शुरू किया।