साधु के वेश में घूमते बांग्लादेशी युवक पकड़ाया, पास से मिलीं कई इस्लामिक देशों की करेंसी
ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने एक कथित बांग्लादेशी युवक को साधु के वेश में घूमते चांदनी चौक से पकड़ा है। उसे स्थानीय लोगो ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा है। पूछताछ वह अपना नाम बदल बदल कर बता रहा था। पहले वह अपने को दक्षिणी दिल्ली के कन्हैया लाल बता रहा था।
सख्ती से पूछताछ के बाद उसकी पहचान बांग्लादेश के यूसुफ खान के रूप में हुई है। उसके पास से तुर्की, कतर, नेपाल, मलेशिया समेत कई इस्लामिक देशों की करेंसी भी मिली है। ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया की पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बांग्लादेश से 70 छात्राएं भारत वापस लौटीं
बांग्लादेश में हिंसा के बीच वहां मेडिकल की पढ़ाई कर रही 70 भारतीय छात्राएं वापस अपने वतन पहुंच गई हैं। इन्हें कॉलेज प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच बांग्लादेश से लगने वाले भारत के बंगाल बार्डर तक सुरक्षित पहुंचा दिया।
जहां से सभी छात्रा अपने अपने घर पहुंच गईं। पटना के दानापुर और महुआ की छात्राओं ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी कॉलेज में पुरी तरह सुरक्षित थे मगर हंगामे की खबर से डर लगता था मगर कॉलेज प्रशासन हमारी सुरक्षा के प्रति काफी गंभीर और मुश्तैद था।