बिहार में युवक ने 6 साल पहले जबरन घर लाने वाली युवती को उतारा मौत के घाट
सीतामढ़ी जिले के गाढ़ा थानाक्षेत्र में गाढ़ा गांव निवासी बचनेश्वर झा ने अपनी पुत्री आरती झा की हत्या के आरोप में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी में गाढ़ा गांव के शशि कपूर झा, सचिन झा, आमोद झा, मोहन झा, मेघा झा, महाराणा प्रताप सिंह, सुरसंड थानाक्षेत्र के बघाड़ी गांव निवासी मनोहर ठाकुर, बेलसंड के जाफरपुर गांव निवासी चंदन कुमार, मणि झा, बथनाहा के रंजन कुमार, अविनाश पाठक व गोविंद पाठक समेत कुल एक दर्जन को नामजद किया है।
प्राथमिकी के अनुसार, उनकी शादीशुदा पुत्री आरती झा को 6 मई, 2018 को जबरन अपने साथ रख लिया। कुछ दिन पहले अचानक उनकी पुत्री ने फोन पर बताया कि उसकी जान को खतरा है। उसकी हत्या की जा सकती है।
शशि कपूर व सचिन पर हत्या की साजिश का आरोप
बचनेश्वर झा कहा कि मेरी बेटी ने बताया था कि शशि कपूर झा व सचिन झा मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं।
एक अगस्त को अचानक फोन पर मुझे जानकारी मिली कि 31 जुलाई की रात करीब 9 बजे चाकू अथवा तलवार से उसकी पुत्री की हत्या उपरोक्त नामजदों के सहयोग से हत्या कर दी गई। साक्ष्य छुपाने की मंशा से उसके शव को जला दिया।
थानाध्यक्ष ने क्या कहा?
घटना के समय वे पंचकूला (हरियाणा) में थे। वहां से आने के बाद संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष रॉकी कुमार ने इसकी पुष्टि करते बताया कि नामजद आरोपितों में से मनोहर ठाकुर, चंदन कुमार, रंजन कुमार व अविनाश पाठक समेत कुल चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।