दोस्तों के साथ घूमने का बना रहे है प्लान, तो इन जगहों की की करें सैर…

अगस्त के महीने में भारत में ज़्यादातर जगहों पर बारिश होती है। मानसून के मौसम में कुछ जगहें ख़तरनाक हो जाती हैं, जबकि कुछ जगहों की खूबसूरती इन महीनों में चरम पर होती है।

साथ ही, यहाँ जोखिम भी कम होता है। इसका मतलब है कि आप घूमने का पूरा मज़ा ले सकते हैं। बारिश के मौसम में घूमने के लिए महाराष्ट्र सबसे अच्छी जगह मानी जाती है, लेकिन इसके अलावा आप अगस्त में मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल की कुछ जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

फूलों की घाटी

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित ‘फूलों की घाटी’ के नाम से मशहूर फूलों की घाटी घूमने के लिए अगस्त का मौसम सबसे अच्छा होता है। इस दौरान आप यहाँ आकर घाटी का सबसे खूबसूरत नज़ारा देख सकते हैं। पूरी घाटी अलग-अलग तरह के फूलों से भरी हुई है। कहा जाता है कि यहाँ फूलों की करीब 500 प्रजातियाँ खिलती हैं और यह घाटी हर 15 दिन में अपना रंग बदलती है। इस अद्भुत नज़ारे को देखने के लिए अगस्त में प्लान बनाएँ।

खजुराहो

अगस्त में घूमने की जगहों में मध्य प्रदेश का खजुराहो दूसरे नंबर पर है। वैसे तो यहां और भी कई जगहें हैं, लेकिन अगर आपने अभी तक खजुराहो नहीं देखा है, तो इस बार यहां घूमने का प्लान बनाएं। यह जगह देश-विदेश में अपने प्राचीन और मध्यकालीन मंदिरों और अपनी खास संरचना के लिए मशहूर है। मानसून में यहां आकर आप प्राकृतिक खूबसूरती को करीब से देख सकते हैं। अगर आप इतिहास और कला में रुचि रखते हैं, तो आपको यह जगह बेहद पसंद आएगी।

डलहौजी

मानसून में उत्तराखंड और हिमाचल की यात्रा की प्लानिंग करना थोड़ा जोखिम भरा है, लेकिन कुछ जगहों पर जाना सुरक्षित है, जिनमें से एक है डलहौजी। वैसे तो यह हिमाचल प्रदेश का एक छोटा शहर है, लेकिन यहां की खूबसूरती ऐसी है कि इसे एक्सप्लोर करने के लिए दो से तीन दिन भी काफी नहीं हैं। मानसून में पहाड़ और मैदान हरियाली की चादर ओढ़कर ऐसा नजारा पेश करते हैं, जो आपकी आंखों को सुकून देता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker