बिहार: नर्सरी के छात्र ने तीसरी कक्षा के बच्चे को मारी गोली, स्कूल में मचा हड़कंप
सीतामढ़ी जिले के त्रिवेणीगंज में स्थित सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में बुधवार की सुबह करीब नौ बजे एक पांच वर्षीय छात्र ने 11 वर्षीय स्टूडेंट पर गोली चला दी। गाेली लगने से छात्र गंभीर रूप से जख्मी है। उसका उपचार अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई कर रहा नर्सरी का छात्र अपने बैग में हथियार लेकर स्कूल पहुंचा और प्रार्थना से पहले तीसरी क्लास के एक छात्र पर गोली चला दी। गोली छात्र के बाएं हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
उसे आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस स्कूल संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
हथियार लेकर भाग निकला नर्सरी छात्र का पिता
स्कूल प्रशासन के अनुसार, घटना के बाद दोनों बच्चों के स्वजन को स्कूल बुलाया गया था। घटना को लेकर बातचीत हो रही थी कि नर्सरी छात्र का पिता हथियार लेकर वहां से भाग गया। इस दौरान, उसका मैगजीन गिर गया। जिसे घायल बच्चे के परिजनों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि एक पांच-छह वर्षीय छात्र के द्वारा गोली चलाए जाने की बात सामने आई है। उधर, आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया जिसे प्रशासनिक अधिकारियों की पहल पर हटाया गया। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।