चलते सर्कस में ट्रेनर की इस हरकत से भड़का भालू, फिर किया हमला, वीडियो हुआ वायरल

कहते हैं जंगली जानवरों से जितनी दूरी बनाकर रख सकें उतना अच्छा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो उन्हें बेहद करीब से देखने के लिए कभी जंगल सफारी, तो कभी जू (चिड़ियाघर) में जाना पसंद करते हैं. वहीं अक्सर सर्कस में भी जंगली जानवरों को पालतू बनते देखा जाता है, लेकिन लोगों के सामने जानवरों को लाने से पहले उन्हें बकायदा ट्रेनिंग दी जाती है. यूं तो सर्कस में जंगली जानवरों को करतब करता देखकर कई बार खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है, तो कई बार उनका शरारत भरा अंदाज दिल जीत लेता है, लेकिन कई बार नजारा बेहद खौफनाक भी हो जाता है, जब जंगली जानवर भड़क कर ट्रेनर पर हमला बोल देता है. हाल ही में एक ऐसा ही रूह कंपा देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सर्कस में एंट्री लेता भालू (Bhalu ke hamle ka video) अपने ही ट्रेनर पर अटैक करता नजर आ रहा है.

ट्रेनर पर भड़क गया भालू

सर्कस दिखाने वाला जानवर अगर आउट ऑफ कंट्रोल हो जाए तो क्या हो सकता है, इसका अंदाजा हाल ही में वायरल इस दिल दहला देने वाले वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें एक बड़ा सा भालू ने अपने ही ट्रेनर पर हमला बोलते नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक थका हुआ भालू सर्कस के दौरान इस कदर भड़क जाता है कि वह ट्रेनर पर ही अपना सारा गुस्सा निकाल देता है. यह खौफनाक नजारा देखकर वहां मौजूद हर कोई ना सिर्फ शॉक्ड रह जाता है, बल्कि लोग भालू की मेंटल हेल्थ पर भी सवाल उठाने लगते हैं.

करतब दिखाते समय भालू का फूटा गुस्सा

वीडियो में आप देखेंगे कि, सबसे पहले सर्कस में सब कुछ नॉर्मल चल रहा होता है, लेकिन अगले ही पल भालू करतब दिखाते समय एक दम से भड़क जाता है. इस दौरान भालू ना आंव देखता है न तांव, सीधा अपने ट्रेनर को ही उठाकर पटक देता है. इस दौरान वहां मौजूद लोग भी हक्के-बक्के रह जाते हैं. इस बीच ट्रेनर के बगल में खड़ा शख्स हमले से उसे बचाने के लिए भालू को जोर-जोर से लात मारने लगता है, लेकिन उसे छोड़ने की जगह उल्टा भालू और ज्यादा भड़क जाता है.

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट

X पर इस वीडियो को @RestrictedVids नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘सर्कस हैंडलर पर भालू ने हमला कर दिया.’ महज 20 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 37.5 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 1 लाख 25 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, ‘एक शो में शख्स को भालू द्वारा मार डाला गया. ऐसा तब होता है जब आप जंगली जानवरों को नहीं छोड़ते. भालू कोई कुत्ता नहीं.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अब समय आ गया है कि सर्कसों में जानवरों पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया जाए.’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker