G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और ट्रूडो की मुलाकात, कनाडा PM ने कही यह बात

द्विपक्षीय संबंधों में आई मजबूती के बीच इटली में जी-7 के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को कहा कि भारत के साथ कई बड़े मुद्दों पर समन्वय है और उन्हें आर्थिक संबंधों और राष्ट्रीय सुरक्षा समेत विभिन्न मसलों पर नई भारतीय सरकार के साथ बातचीत का अवसर दिखाई दे रहा है।

जी-7 शिखर सम्मेलन में जस्टिन ट्रूडो से हुई पीएम मोदी की मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ट्रूडो के साथ हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें एक लाइन में कहा गया था कि जी-7 शिखर सम्मेलन में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात हुई।

दक्षिण इटली के अपुलिया में हुई यह बैठक खालिस्तानी चरमपंथ को लेकर तनावपूर्ण राजनयिक संबंधों के बीच पहली बैठक थी, जब ट्रूडो ने पिछले वर्ष सितंबर में खालिस्तान समर्थक सिख आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता का आरोप लगाया था।

निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा ने भारत पर उठाए थे सवाल

मंगलवार को जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने निज्जर की हत्या की कनाडाई जांच में भारत से सहयोग में सुधार देखा है तो ट्रूडो ने कहा, बहुत काम चल रहा है। पिछले साल ट्रूडो के आरोपों को भारत के विदेश मंत्रालय ने बेतुका और प्रेरित बताते हुए दृढ़ता से खारिज कर दिया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker