दिल्ली से दुबई जानेवाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप
दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को एक बार फिर तब हड़कंप मच गया, जब दुबई जानेवाली एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली पुलिस ने बताया कि सोमवार (17 जून) को सुबह 9.35 बजे आईजीआई एयरपोर्ट स्थित DIAL (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) कार्यालय में एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें दिल्ली से दुबई की उड़ान के अंदर बम होने की धमकी दी गई थी।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि जैसे ही धमकी भरा मेल मिला, इसके बाद एयरपोर्ट पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की। फ्लाइट की जांच की गई लेकिन पुलिस को इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि आखिर यह धमकी भरा मेल किसने भेजा? पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।