सपा विधायक जियाउर्रहमान ने दिया इस्तीफा, संभल लोकसभा सीट से बने रहेंगे सांसद
मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने मंगलवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अब वह संभल लोकसभा सीट से सांसद बने रहेंगे।
पिछले कई दिनों से उनके इस्तीफा की अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन अंतिम तिथि के ठीक एक दिन पहले उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया। इस्तीफा लेकर उनके प्रतिनिधि लखनऊ में इसे सौंप दिए। सांसद ने बताया कि अब वह संभल लोकसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा करेंगे। यहां की समस्याओं को लोकसभा में समय-समय पर उठाते रहेंगे।