भारत में इंसानों में बर्ड फ्लू संक्रमण का दूसरा मामला आया सामने, WHO ने बढ़ाई चिंता
बर्ड फ्लू का इंसानों में संक्रमण का मामला पश्चिम बंगाल में पाया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने इसकी पुष्टि कर दी है। खबर है कि एक बच्चे में बीमारी के लक्षण मिले हैं। खास बात है कि बर्ड फ्लू का यह भारत में दूसरा मामला है। डब्ल्यूएचओ ने बताया था कि इससे पहले इंसानों में बर्ड फ्लू का केस पहले साल 2019 में मिला था। फिलहाल, मरीज का इलाज जारी है।
WHO ने मंगलवार को बताया है कि H9N2 वायरस की वजह से होने वाले बर्ड फ्लू का पहला केस एक चार साल के बच्चे में मिला है। मरीज पश्चिम बंगाल से है और उसे स्थानीय अस्पताल में पीडियाट्रिक इन्टेंसिव केयर यूनिट में भर्ती कराया गया था। मरीज को सांस लेने में गंभीर परेशानी की शिकायत हुई थी। साथ ही फरवरी में पेट दर्द और तेज बुखार आया था।
WHO ने यह भी बताया है कि इलाज के बाद बच्चे को तीन महीने में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वास्थ्य एजेंसी का कहना है कि मरीज घर में और आसपास मौजूद पोल्ट्री के संपर्क में आ गया था। राहत की बात है कि उसके परिवार में किसी को भी किसी को भी सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण नहीं देखे गए हैं।
स्वास्थ्य संगठन का यह भी कहना है कि मामले की रिपोर्टिंग के समय टीकाकरण और एंटीवायरल ट्रीटमेंट की जानकारी उपलब्ध नहीं थी। स्वास्थ्य एजेंसी का कहना है कि एवियन इन्फ्लुएंजा के अधिकाश मामले संक्रमित पोल्ट्री या दूषित वातावरण के संपर्क में आने से होते हैं। हालांकि, WHO ने यह भी साफ किया है कि इस वायरस का आम जनता में जोखिम कम है।