प्रकृति से होना चाहते हैं रूबरू तो भारत की यह खास जगह है सबसे बेस्ट
भारत में गर्मी की शुरुआत मार्च से अप्रैल तक होती है। इस गर्मी से राहत पाने के लिए लोग छुट्टियां आते ही हिल स्टेशनों पर जाना पसंद करते हैं। दिल्ली के आसपास रहने वाले लोग उत्तराखंड और हिमाचल को सबसे अच्छी जगह मानते हैं लेकिन इस वजह से इन जगहों पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है और अगर आप लंबे वीकेंड के दौरान यहां जाने का प्लान बनाते हैं तो आपको कई घंटे ट्रैफिक में बिताने पड़ेंगे।
बस कुछ रुपये खर्च करें और इस दौरान यहां के होटल भी फुल बुक रहते हैं। जिससे उचित आनंद नहीं मिल पाता। ऐसे में आप उन जगहों का प्लान बना सकते हैं जहां अप्रैल में अलग-अलग नजारे देखने को मिल सकते हैं।
कश्मीर
आप मार्च-अप्रैल में कश्मीर आ सकते हैं और यहां की हरी-भरी वादियों को देख सकते हैं। इसे ‘धरती का स्वर्ग’ क्यों कहा जाता है, इसका अंदाजा आपको यहां आने के बाद ही होगा। आप मानसून को छोड़कर किसी भी समय कश्मीर जाने की योजना बना सकते हैं लेकिन सर्दियों में यह जगह पूरी तरह से बर्फ से ढकी रहती है जिससे कभी-कभी यात्रा करना मुश्किल हो जाता है लेकिन अप्रैल सबसे अच्छा है। पहलगाम, गुलमर्ग, सोनमर्ग जैसी कई जगहें हैं जहां की खूबसूरती अद्भुत है।
पचमढ़ी
अगर आप केवल हिल स्टेशनों पर ही जाना चाहते हैं लेकिन जहां भीड़ न हो या रहने के लिए मारामारी न हो तो आप मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी का भी प्लान बना सकते हैं। सतपुड़ा की पहाड़ियों में स्थित पचमढ़ी की चोटियों की विशाल हरियाली का नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। जब आप पचमढ़ी आएंगे तो आपको प्रकृति के करीब होने का एहसास होगा। पचमढ़ी में आपको कई झरने और गुफाएं देखने को मिलेंगी। अगर आपको ट्रैकिंग करना पसंद है तो यहां आपको ऐसा करने का भी मौका मिलेगा।
ऊटी
ऊटी सिर्फ एक हनीमून डेस्टिनेशन नहीं है बल्कि आप यहां परिवार या दोस्तों के साथ आकर मौज-मस्ती भी कर सकते हैं। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर यह जगह एडवेंचर प्रेमियों को भी पसंद आएगी। ऊटी घूमने का मौसम अप्रैल में शुरू होता है। वैसे तो यहां घूमने के लिए जगहों की कोई कमी नहीं है, लेकिन यहां आकर डोड्डाबोट्टा पीक और टाइगर हिल्स जरूर देखें और हां, चाय बागान की फोटोग्राफी भी करें, जो आपकी यात्रा को यादगार बना देगी।
मेघालय
मेघालय की यात्रा के लिए अप्रैल भी सबसे अच्छा महीना है, जब न तो बहुत ठंड होती है और न ही बहुत गर्मी होती है। यह जगह रोमांच और प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग है। यहां आपको हर थोड़ी दूरी पर झरने मिल जाएंगे। हालाँकि कुछ झरनों को देखने के लिए आपको लंबी पैदल यात्रा करनी पड़ सकती है, लेकिन वहाँ पहुँचने पर आपको निस्संदेह एक अलग दृश्य मिलेगा। इसके अलावा यहां आकर आप दुनिया के सबसे साफ-सुथरे गांव का दौरा भी कर सकते हैं।