बिहार के इन उम्मीदवारों को मिले 50% से ज्यादा वोट, जानिए नाम…
लोकसभा चुनाव में राज्य की 15 सीटें ऐसी रहीं, जहां 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट लेकर एनडीए प्रत्याशी जीते। इनमें सबसे अधिक भाजपा के आठ प्रत्याशी रहे। चार लोजपा (रामविलास), दो जदयू और एक हम के जीतन राम मांझी रहे। आइएनडीआइए के घटक दल राजद, कांग्रेस, वामपंथी दल के सभी प्रत्याशियों को 50 प्रतिशत से कम मत मिले।
इन्हें मिला 50 प्रतिशत से अधिक वोट
बिहार में सबसे अधिक मत प्रतिशत से जीतने में मुजफ्फरपुर से भाजपा प्रत्याशी डा. राजभूषण चौधरी रहे। उन्हें 55.71 प्रतिशत वोट मिले। उसके बाद दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर को 55.33 प्रतिशत, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को 54.7, मधुबनी से अशोक यादव को 53.85, पश्चिम चंपारण से डा. संजय जायसवाल को 53.43, महराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को 52.22, बेगूसराय से गिरिराज सिंह को 50.15 और पूर्वी चंपारण में राधामोहन सिंह को 50.5 प्रतिशत वोट मिले।
लोजपा के 4 उम्मीदवारों को 50 फीसदी से अधिक वोट
लोजपा (रामविलास) के पांच में से चार उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले। केवल वैशाली में वीणा देवी (48.38) इस आंकड़े को पार नहीं कर सकीं। हाजीपुर से चिराग पासवान (Chirag Paswan) को 53.29 प्रतिशत, समस्तीपुर से शांभवी चौधरी को 52.97 प्रतिशत, जमुई से अरुण भारती को 51.98 और खगड़िया से राजेश वर्मा को 50.73 प्रतिशत मत मिले।
50 प्रतिशत से ज्यादा वोट लाने वालों में जदयू के केवल दो हैं। मधेपुरा से दिनेशचंद्र यादव को 52.96 और भागलपुर से अजय कुमार मंडल को 50.38 प्रतिशत मत मिले। एनडीए के घटक दल हम के मुखिया जीतन राम मांझी ने गया सीट पर 51.36 प्रतिशत वोट लेकर जीत हासिल की।