नमाज पढ़ने गए अधेड़ की चाकुओं से गोदकर हत्या, घटना से इलाके में मचा हड़कंप
क्षेत्र के अमवा मोलवी के सोन्दराई गांव में नमाज पढ़कर मस्जिद से बाहर निकले अधेड़ की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मटेरा के सोन्दराई गांव निवासी वसीम खां (55) पुत्र रसूल खां शुक्रवार सुबह घर से चंद कदम दूरी पर स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे। ग्रामीणों के अनुसार जैसे ही वह नमाज पढ़कर बाहर निकले पहले से घात लगाकर बाहर बैठे युवक ने उन पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार करना शुरू कर दिया। जब तक लोग बचाने दौड़ते उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। जैसे ही घटना की सूचना परिवार को लोगों को मिली पत्नी बेहोश हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू कर दिया है।
थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी ने बताया कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मुकदमा दर्ज कर जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।