मोटोरोला के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर, आज लाइव होगी पहली सेल

मोटोरोला ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए पिछले दिनों ही बजट सेगमेंट में एक नया फोन लॉन्च किया है। कंपनी ने 7 हजार रुपये से कम में Motorola G04S लॉन्च किया था।

आज यानी 5 जून 2024 को इस फोन की पहली सेल लाइव हो रही है। फोन की पहली सेल दोपहर 12 बजे लाइव होगी।

अगर आप भी कम कीमत पर एक बढ़िया फोन खरीदना चाह रहे हैं तो मोटोरोला के इस न्यूली लॉन्च फोन के स्पेक्स और सेल डिटेल्स चेक कर सकते हैं-

Moto g04s के स्पेक्स

प्रोसेसर- मोटोरोला का न्यूली लॉन्च फोन Moto g04s UNISOC T606 प्रोसेसर के साथ आता है।

डिस्प्ले- Moto g04s को कंपनी 6.6 इंच के IPS LCD HiD HD+ 90 Hz डिस्प्ले के साथ लाती है।

रैम और स्टोरेज- मोटोरोला फोन को कंपनी सिंगल वेरिएंट 4GB रैम +64GB स्टोरेज के साथ लाती है। फोन UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।

बैटरी- मोटोरोला का नया फोन 5000mAh बैटरी और 15W डिवाइस चार्जिंग कैपेबिलिटी के साथ आता है। बॉक्स में 10W का चार्जर दिया जा रहा है।

कैमरा- मोटोरोला का नया फोन 50MP क्वाड पिक्सल कैमरा के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन 5MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

Moto g04s की कितनी है कीमत

Moto g04s को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट में लाती है। फोन का 4GB रैम+64GB स्टोरेज वेरिएंट 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। फोन की खरीदारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से की जा सकती है।

इसके अलावा, इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से भी चेक कर सकते हैं। मोटोरोला के इस फोन को आप चार कलर ऑप्शन Concord black, Sunrise orange, Sea green और Satin Blue में खरीद सकते हैं।

Moto g04s की सेल डिटेल्स

ब्रांड- मोटोरोला

मॉडल- Moto g04s

लॉन्च डेट- 30 मई 2024

सेल डेट- 5 जून 2024, दोपहर 12 बजे

वेबसाइट- मोटोरोला और फ्लिपकार्ट

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker