शनि जयंती पर ऐसे करें शनिदेव का पूजन, साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

सूर्य पुत्र शनि देव को न्याय का देवता माना गया है, वे लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं। शनि देव जीवन में आर्थिक तंगी सहित कई कष्टों का भी निवारण करते है। प्रत्येक शनिवार को उन्हें तिल और सरसों तेल चढ़ाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होता है। यही कारण है कि प्रत्येक शनिवार को शनि मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। बता दें कि जून माह की शुरुआत में प्रीति योग बन रहा है। साथ ही आज भद्रा का भी साया है। ऐसे में इस शनिवार को शनि पूजन काफी शुभ माना गया है।

ऐसे करें शनिदेव का पूजन

  • शनि मंदिर जाएं और शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाएं साथ ही सरसों का दीपक भी लगाए। साथ ही शनि देव को काले वस्त्र और तिल चढ़ाएं।
  • इस दिन शनि चालीसा (Shani Chalisa) का भी पाठ करना चाहिए।
  • शनिवार को काले वस्त्र पहनने को भी शुभ माना गया है।इस दिन मरीजों की सेवा और दान करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं।

साढ़ेसाती होने पर करें ये उपाय

शनि जयंती (Shani jayanti 2024) इस बार 6 जून को पड़ रही है, ऐसे में साढ़ेसाती से मुक्ति पाने के लिए आपको नीचे दिए गए उपाय जरूर करना चाहिए।

  • शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या होने पर बर्तन में तेल भरकर उसमें अपना चेहरा देखें और बर्तन और तेल का का दान करें। इसे छाया दान कहा जाता है।
  • शनि जयंती (Shani Jayanti) पर भगवान श्रीकृष्ण का पूजन करने से साढ़ेसाती के प्रभाव से मुक्ति मिलती है। इस दिन श्रीकृष्ण को मोर पंख और बांसुरी अर्पित करनी चाहिए।
  • शनि जयंती पर भगवान हनुमान का पूजन करें और उन्हें चोला चढ़ाकर हनुमान चालीसा (hanuman Chalisa) का पाठ करें।
  • शनि जयंती पर दान करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है। इस दिन जूते-चप्पल, बर्तन और नमक का दान करना चाहिए।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker