पालघर में 12 लोगों को लेकर जा रही एक नाव समुद्र में पलटी, एक की मौत
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक मछली पकड़ने वाली नाव समुद्र में पलट जाने से 30 वर्षीय व्यक्ति डूब गया। अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना रविवार शाम की है, लेकिन आज सुबह व्यक्ति का शव बाहर निकाला गया।
वसई के तहसीलदार अविनाश कोष्टी ने PTI को बताया कि अर्नाला जेट्टी से निर्माण सामग्री लेकर 12 लोगों को लेकर जा रही एक नाव रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे समुद्र में पलट गई। उन्होंने बताया कि स्थानीय मछुआरों, पुलिस और बंदरगाह विभाग के कर्मियों ने 11 लोगों को बचा लिया, लेकिन एक व्यक्ति लापता है।
हेलीकॉप्टर से किया जा रहा तलाशी अभियान
अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम को तलाशी अभियान के लिए एक हेलीकॉप्टर लगाया गया था और आज सुबह संजय मुक्ने का शव बरामद किया गया। अर्नाला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है। आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि नाव निर्माण सामग्री ले जा रही थी, तभी वह एक अन्य जहाज से टकरा गई और पलट गई।