यूपी में अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
यूपी में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने की कार्रवाई जारी है। जिन लोगों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ है। प्रशासन की ओर से उनपर कार्रवाई जारी है। अब इस कड़ी में मुरादाबाद के कटघर में इंडेन गैस एजेंसी वाले का सड़क पर 20 फीट अतिक्रमण नगर निगम की टीम ने तोड़ा।
जैसे ही चला बुलडोजर सामने आ गई महिलाएं
20 फीट चौड़े फुटपाथ पर कब्जा करके गेट लगा लिया। नगर निगम के बुलडोजर ने जैसे ही गेट तोड़ने का प्रयास किया। महिलाएं और पुरुष अंदर से आ गए और विरोध करने लगे। लेकिन नगर निगम की टीम ने बुलडोजर से अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। इस क्षेत्र में फुटपाथ काफी चौड़ा है जिस पर बड़े-बड़े रैंप चार दिवारी बना ली गई है। नगर निगम की ओर से अतिक्रमणकारियों को कई बार अतिक्रमण हटाने की चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन लोगों ने चेतावनी को अनसुना कर दिया। इसके बाद आज अधिकारी मौके पर ही बुलडोजर लेकर पहुंच गए।