बिहार: स्पेशल देशी कट्टा के साथ तीन क्रिमिनल गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
पुलिस ने शहर के जमालपुर से तीन लोगों को देशी कट्टा और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों जमालपुर के हैं,जिसमें एक नाबालिग भी शामिल हैं। बाकी दो की पहचान सूरज कुमार (25) तथा दिलीप कुमार (23) के रूप में हुई है। इनके पास से एक देशी कट्टा तथा बीआर 21जेड-1240 नंबर की बाइक भी जब्त की गई है।
शेखपुरा थाना के एसएचओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया शुक्रवार को रात्री गश्ती के दौरान वाहन जांच के क्रम में यह गिरफ्तारी की है। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। पुलिस को देखकर तीनों बाइक की गति तेज करके भागने लगे। तब पुलिस ने खदेड़कर बाइक रुकवाया और तलाशी लेने पर उनके पास से एक देशी कट्टा जब्त किया गया। पुलिस इन गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है।
जमालपुर में पिछले दो दिनों के भीतर सरकारी विद्यालय के कंप्यूटर लैब से प्रोजेक्टर तथा मंदिर की दान पेटी से नकदी की चोरी सहित चोरी की और घटना हो चुकी है। आशंका है चोरी की इन घटनाओं में भी ये लोग शामिल रह सकते हैं। एचएचओ ने बताया पूछताछ करके आवश्यक जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।