बिहार: खगड़िया में रील्स बनाने के दौरान 6 लोग नदी में बहे, 2 को सुरक्षित बाहर निकाला, चार लापता
अगुवानी गंगा घाट पर नहाने के आए 6 युवक रील बनाने के दौरान में नदी की तेज धारा में बह गए। इनमें से एक युवक और एक युवती को स्थानीय लोगों के द्वारा नदी से सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि चार लोग गंगा की तेज धारा में समा गए।
बाहर निकाले गए लोगों की हुई पहचान
बता दें कि नदी से सुरक्षित बाहर निकला गया युवक कुल्हिरिया गांव के श्याम कुमार है और इसी गांव अपने फुआ के घर आई मुंगेर के जमालपुर की दीपावली उर्फ साक्षी कुमारी है। दोनों को परबत्ता सीएससी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया है और इसकी पुष्टि डॉ राजीव रंजन ने की है। वहीं लापता लोगों में कुल्हिरिया पंचायत की कुल्हिरिया और भरसो के कुल चार व्यक्ति शामिल हैं। इसकी पुष्टि परबत्ता थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने की है।