बिहार: दहेज की लालच में नवविवाहिता की हत्या, शव गायब कर घर से फरार हुए आरोपी ससुरालवाले
बिहार के मुजफ्फरपुर में मोतीपुर थाने के माधोपुर में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया गया है। मृतका की मां ने छह लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत की है।
मायकेवालों की सूचना पर पुलिस ने ससुराल पंहुचकर पूरे घर की तलाशी ली और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। यही नहीं, नदी किनारे श्मशान घाट तक जाकर झाड़ी, जंगल मे शव को खोज की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। उसके एक पुत्र व पुत्री का भी कोई पता नहीं चला है। ससुरालीजन घर छोड़कर फरार है।
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने के अकबरपुर पुनास गांव निवासी मुन्नी देवी पुत्री की तलाश करने उसकी ससुराल माधोपुर गांव पहुंची। पुत्री और नाती और नतनी के बारे में जानना चाहा, तो स्थानीय लोगों ने मारपीट कर भगा दिया।
इसके बाद परिजनों ने मोतीपुर थाने पहुंचकर बुधवार देर शाम आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने बताया कि बताया कि छह वर्ष पूर्व 19 जून 2017 को माधोपुर निवासी वीरेंद्र सहनी के पुत्र विशाल कुमार से पुत्री विभा कुमारी (28) की शादी की थी।
दो लाख और बाइक के लिए ससुरालवाले करते थे प्रताड़ित
शादी के कुछ दिन बाद ही दो लाख रुपये व बाइक के लिए ससुरालीजन प्रताड़ित करने लगे। बुधवार को सुबह 8:30 बजे पुत्री से बातचीत हुई। उसके बाद किसी ने मोबाइल छीन लिया। कुछ घंटे बाद सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई। इस पर वहां पहुंची और पुलिस को जानकारी दी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
थाने में पुत्री की सास, ससुर समेत कुल छह लोगों के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। बताया कि उसके चार साल का पुत्र अयांश कुमार व पांच साल की पुत्री माही कुमारी है। उन दोनों का भी पता नहीं चला है।
पूर्व में पंचायत में हुआ था समझौता
उपमुखिया उपेंद्र पासवान ने बताया कि कुछ माह पहले विवाहिता के साथ ससुरालवाले ने मारपीट की थी। इस पर मायके व ससुराल पक्ष के लोग जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में माधोपुर गांव में पंचायती की थी। आगे कोई विवाद न हो इसके लिए दोनों पक्षों ने आपसी समझौता किया था।
थानाध्यक्ष ने क्या कहा?
मोतीपुर थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि घटना के सूचना पर गश्ती पदाधिकारी ने शव की खोज की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है। आवेदन पर छानबीन की जा रही है।