सद्गुरु पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 वीं व 12 वीं के परीक्षा परिणाम में मारी बाजी
चित्रकूट, परमहंस सन्त श्री रणछोड़दास जी महाराज की कृपा से संचालित सद्गुरु शिक्षा समिति के अन्तर्गत सद्गुरु पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल की कक्षा 10 वीं व 12 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम सीबीएसई द्वारा घोषित किया गया। परिणाम आते ही छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी।
कक्षा 10 वीं में स्वर्णिमा चतुर्वेदी पुत्री मनोज चतुर्वेदी 93.4% अंकों के साथ प्रथम स्थान अर्जित किया, शुभ अग्रवाल पुत्र पवन कुमार 93.2% अंकों के साथ द्वितीय, प्रज्जवल द्विवेदी पुत्र रघुनाथ द्विवेदी 91.00% अंकों के साथ तृतीय, अन्नया शुक्ला पुत्री रामदत्त शुक्ला 90.6% अंकों के साथ चतुर्थ एवं आएशा जावेद पुत्री श्री जावेद अली 90.4% अंकों के साथ पंचम स्थान पर रही। वही 12 वीं कक्षा में आनद कुमार पटेल पुत्र मुन्ना लाल पटेल 89.6% अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया,अंबालिका सिंह पुत्री अर्जुन सिंह 86.4% एवं अर्पित यादव पुत्र शिव सिंह यादव 86.4% अंको के साथ द्वितीय ,महक गुप्ता पुत्री राम शंकर गुप्ता 85.8 अंको के साथ तृतीय ,दीपांशु कुमारी पुत्री छोटेलाल 79.6% , अंको के साथ चतुर्थ ,श्रुति शुक्ला पुत्री कमलेश शुक्ला 78.6% अंको के साथ पांचवा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
सद्गुरु शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन, ट्रस्टी डॉ बी के जैन ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सभी छात्र-छात्राओं को उनके कठिन परिश्रम के लिए बधाई दी तथा आगामी सफल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। साथ ही उन्होंने विद्यालय प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिकाओं को उनके कुशल मार्गदर्शन एवं शिक्षण के लिए तथा अभिभावकों को उनके दिशा निर्देशों के लिए साधुवाद दिया, यह परीक्षा परिणाम शिक्षक, अभिभावक और छात्रों के सम्मिलित परिश्रम का नतीजा है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरुदेव की प्रेरणा एवं आप सभी के मार्गदर्शन में चित्रकूट के ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी भी सीबीएसई जैसे कठिन परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय,संस्थान एवं चित्रकूट का नाम रोशन कर रहे हैं इसकी हमें प्रसन्नता है।