IGI एविएशन में एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के पदों पर बंपर भर्ती का एलान, इस दिन तक करें आवेदन

आईजीआई एविएशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ (सीएसए) के बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 22 मई 2024 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस पद के लिए पात्रता रखते हैं वे तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म आईजीआई एविएशन की ऑफिशियल वेबसाइट igiaviationdelhi.com पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

कैसे करें आवेदन

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको APPLY ONLINE APPLICATION – Last Date 22 May पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको सभी इंस्ट्रक्शन पढ़ने के बाद अप्लाई नाउ लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आप अब यहां सभी डिटेल भरने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।
  • अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
  • IGI AVIATION Recruitment 2024 Application Form- डायरेक्ट लिंक
  • नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ ही अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। आवेदन शुल्क 350 रुपये तय किया गया है।

पात्रता एवं मापदंड

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ (सीएसए) पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10+2 या उत्तीर्ण किया हो या इसके ऊपर योग्यता हासिल की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker