बिहार: कार से 577 केन बियर जब्त, सिवान का चालक गिरफ्तार
कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलथरी मोड़ पर वाहन जांच के क्रम में एक कार से 577 केन बियर को जब्त किया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सिवान निवासी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि कुचायकोट पुलिस की एक टीम सोमवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 पर बलथरी मोड़ के पास वाहनों की जांच कर रही थी।
उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही थी कार
इस क्रम में उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही एक कार को रोक कर पुलिस ने जब उसकी सघन तलाशी ली तो 577 केन (288 लीटर) बियर को बरामद कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार किया गया कार चालक सिवान जिले के जामो थाना अंतर्गत जियादी टोला गांव निवासी भीम कुमार यादव बताया जाता है। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी कर उसे आगे की कार्रवाई के लिए सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया।
पिकअप के धक्के से बाइक सवार घायल, रेफर
सिवान बाइपास पर सोमवार को रघुहाता गांव के समीप पिकअप के धक्के से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान कर्णपुरा निवासी अमन कुमार के रूप में हुई।
घायल के स्वजनों ने बताया कि अमन शहर से घर लौट रहा था, तभी रघुहाता गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं, पिकअप चालक ने घायल को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।