गुजरात के इन बीच को करें एक्स्प्लोर, मिलेगा खास एडवेंचर
पार्टनर के साथ सुकून के पल कौन नहीं बिताना चाहता है. हर कपल चाहता है कि वो अपने पार्टनर के साथ बाहर जाएं और खास समय बिताएं. ऐसे में कुछ कपल हर साल प्लान भी बनाते हैं.
कपल्स की इस लिस्ट में गोवा भी टॉप पर रहता है. आज हम आपको बताएंगे गुजरात के फेमस बीच जहां जाकर आपको भी गोवा जैसा ही लगेगा.आप अपने पार्टनर के साथ गुजरात जा सकते हैं. यहां इतनी खूबसूरत बीच हैं कि आप गोवा को भूल जाएंगे. गुजरात की खूबसूरत बीचों को देखकर यात्रा करना आपके लिए एक शानदार साबित हो सकता है. आइए जानते हैं कि आप कौन-कौन से बीच जा सकते हैं जहां जाकर आप सुकून मिलेगा.
माधवपुर बीच
गुजरात के माधवपुर बीच पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. यहां आप अपने साथी के साथ बहुत मजा कर सकते हैं. इसके साथ ही, आप यहां से कुछ स्थानीय वस्त्रों को भी खरीद सकते हैं. आप यहां बैठकर बीच के पास पार्टनर से बातें कर सकते हैं.
द्वारका बीच
अहमदाबाद से कुछ घंटों की दूरी पर स्थित द्वारका, भगवान कृष्ण का शहर कहलाता है. यह मंदिर समुंदर के बीच में है. इस तरह की स्थिति में द्वारकाधीश मंदिर की यात्रा करने के लिए देश-विदेश से बहुत सारे भक्त गुजरात आते हैं. अपने साथी के साथ मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लें और द्वारका बीच पर मजा करें.
मांडवी बीच
कच्छ के मांडवी बीच से सूर्यास्त का सुंदर दृश्य देखना आपके लिए एक अद्भुत अनुभव होगा. यहां की कम भीड़ के कारण समुद्र जल यहां काफी साफ है. घोड़ों और ऊंटों पर सवारी करके आप यहां पार्टनर के साथ सुकून के पल बिता सकते हैं. यहां जाकर आपको काफी अच्छा लगेगा.
चौपाटी बीच
पोरबंदर, गुजरात में चौपाटी पटी बीच देश की सबसे स्वच्छ बीचों में गिना जाता है. यह बीच अहमदाबाद से 4-5 घंटे की दूरी पर स्थित है. पोरबंदर की यात्रा करते समय, आप चौपटी बीच का भी दौरा कर सकते हैं. इस बीच को देखकर आपको गोवा की याद जरूर आएगी.