बिहार के दक्षिण-पश्चिम इलाके में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट किया जारी

कई दिनों से पश्चिम की ओर से चल रही हवा ने रविवार की देर रात से अपना रुख बदल लिया है। हवा की चाल पूरब की ओर हो गई है। इधर, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख विज्ञानी डॉ. देवकरण ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के हवाले से सोमवार को बताया कि बुधवार से जिला में वर्षा के आसार हैं।

उन्होंने कहा, इस दौर में जिला के किसी भूभाग में हल्की या मध्यम वर्षा हो सकती है। हालांकि, पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में मंगलवार से राज्य के दक्षिण-पश्चिम इलाके में वर्षा की उम्मीद जाहिर की है।

तापमान पर क्या है अपडेट?

इधर, सोमवार को लगभग 13-14 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से नमीयुक्त पुरवइया बह रही थी। मौसम में उष्ण लहर का प्रभाव नहीं होने से अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। वहीं, न्यूनतम तापमान पहले दिन की अपेक्षा बढ़ा हुआ दर्ज किया गया है। जहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पूरे दिन चिलचिलाती धूप

वहीं, अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस था। हालांकि, पूरे दिन निखरी चिलचिलाती धूप लोगों के लिए असहज बनी हुई थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker