जंगलों में आग से अब नहीं होगी टेंशन, वनाग्नि से निपटने को NDMA का प्लान

उत्तराखंड के जंगलों में लग रही आग को लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) भी गंभीर है। अग्नि नियंत्रण के संसाधन मजबूत करने को राज्य को जल्द ही केंद्र से आथिक सहायता मिल सकती है। मंगलवार को सचिवालय में एनडीएमए सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन (सेनि) ने कहा कि राज्य के यूएसडीएमए से लगातार इसका अपडेट लिया जा रहा है।

सचिवालय में टेबल टाप एक्सरसाइज में दिल्ली से ऑनलाइन जुड़े एनडीएमए के सदस्य राजेंद्र सिंह ने इसके संकेत दिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की वनाग्नि के संबंध में उच्चस्तरीय बैठक की जा रही है। उसमें इसके समाधान पर मंथन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वनाग्नि को लेकर एनडीएमए उत्तराखंड के साथ है। राज्य को इससे निपटने के लिए हर प्रकार की सहायता की जाएगी।

अर्ली वार्निंग सिस्टम करेंगे मजबूत

एनडीएमए सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन (सेनि) ने सचिवालय में मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर अर्ली वार्निंग सिस्टम पर विशेष फोकस किया जा रहा है। समय पर सूचना मिलने पर अधिक प्रभावी ढंग से काम किया जा सकता है। राज्य के अधिकारियों को अलर्टिंग प्रोटोकाल का प्रशिक्षण भी कराया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker