GST ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अप्रैल में 2.10 लाख करोड़ का हुआ कलेक्शन

देश का सकल जीएसटी संग्रह को लेकर वित्त मंत्रालय ने अप्रैल महीने के आंकड़े जारी किये है। घरेलू लेनदेन और आयात में मजबूत वृद्धि के कारण जीएसटी संग्रह में साल दर साल 12.4 फीसदी की तेजी हुई है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा जीएसटी संग्रह 2 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक मील के पत्थर को पार कर गया।

सकल माल और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अप्रैल 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। यह साल-दर-साल 12.4 प्रतिशत वृद्धि को दिखाता है। घरेलू लेनदेन में मजबूत वृद्धि (13.4 प्रति अधिक) और आयात (8.3 प्रतिशत ऊपर) में तेजी की वजह से जीएसटी कलेक्शन में तेजी आई।

पिछले साल कलेक्शन 1.78 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा था, जबकि अप्रैल, 2023 में यह 1.87 लाख करोड़ रुपये था।

जीएसटी कलेक्शन में आई तेजी

जीएसटी रिफंड के बाद अप्रैल 2024 के लिए नेट जीएसटी रेवेन्यू 1.92 लाख करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 17.1 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्शाता है।

अप्रैल में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 43,846 करोड़ रुपये था। वहीं, राज्य जीएसटी 53,538 करोड़ रुपये था। इसके अलावा एकीकृत जीएसटी 99,623 करोड़ रुपये था, जिसमें आयातित वस्तुओं पर एकत्र 37,826 करोड़ रुपये शामिल थे। वहीं, उपकर संग्रह 13,260 करोड़ रुपये था, जिसमें आयातित वस्तुओं पर एकत्र 1,008 करोड़ रुपये शामिल थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker