उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट: बागेश्वर जिले का दबदबा, 10th में 95.42 और 12th में 93% रहा परिणाम

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 हाइस्कूल तथा इंटर बोर्ड परीक्षा में राज्य में बागेश्वर जिला प्रथम स्थान पर रहा। हाइस्कूल में 95.42 तथा इंटर मीडिएट में 93 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसमें बालिकाओं का प्रतिशत अधिक रहा। हाइस्कूल में दो बालक, तीन बालिकाएं, इंटर में पांच बालक तथा पांच बालिकाओं ने टापर सूची में स्थान बनाया है।

मंगलवार को हाइस्कूल तथा इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें बागेश्वर के मेधावी प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे। हाइस्कूल में 1645 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें 1616 ने परीक्षा दी। 1539 उत्तीर्ण हुए। विशेष अंकों के साथ 163, प्रथम 550, द्वितीय 677, तृतीय 140 तथा एक सामान्य पास हुआ।

77 फेल हुए तथा परीक्षाफल 95.22 प्रतिशत रहा। हाइस्कूल में 1817 छात्राएं पंजीकृत थीं। जिसमें 1791 ने परीक्षा दी। 1712 पास हुए। 204 विशेष अंकों के साथ उत्तीर्ण रहे। 714 प्रथम, 684 द्वितीय, 109 तृतीय तथा एक सामान्य पास हुई। 79 फेल हुए तथा 95.58 प्रतिशत परीक्षाफल रहा।

इंटर में प्रदेश में बागेश्वर से टापर

इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा में 1592 छात्र पंजीकृत थे। 1563 ने परीक्षा दी। 1441 उत्तीर्ण हुए। 126 विशेष अंकों के साथ पास रहे। 603 प्रथम, 695 द्वितीय, 15 तृतीय तथा तीन सामान्य पास हुए। 122 छात्र फेल तथा 92.19 प्रतिशत परीक्षा रहा। इसी तरह 1688 बालिकाएं पंजीकृत थीं। 1670 ने परीक्षा दी। 1566 पास हुए। 204 विशेष अंकों के साथ उत्तीर्ण जबकि 838 प्रथम, 510 द्वितीय, छह तृतीय स्थान पर रहे। आठ बालिकाएं सामान्य पास तथा 93.77 प्रतिशत परीक्षाफल रहा।

हाइस्कूल तथा इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा में बागेश्वर प्रथम स्थान पर रहा है। यह शिक्षकों तथा विद्यार्थियों की मेहनत का प्रतिफल है। हाइस्कूल में दो बालक, तीन बालिकाएं, इंटर में पांच बालक तथा पांच बालिकाओं ने टापर सूची में स्थान बनाया है। -गजेंद्र सिंह सौन, मुख्य शिक्षाधिकारी, बागेश्वर।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker