उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन कैसा रहेगा मौसम, जानिए अपडेट…
उत्तराखंड में मतदान के दिन 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को बारिश के साथ तेज हवाएं चलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने यह पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 19 अप्रैल को सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं। 20 और 21 को पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। 22 अप्रैल को प्रदेशभर में बारिश की संभावना है। 4000 मीटर से अधिक ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। चुनाव के मद्देनजर सभी जिलों के प्रशासन को सूचना दे दी गई है।
हालांकि, देहरादूनज में तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। तापमान बढ़ने से लोगों को गर्मी का एहसास हुआ। जबकि, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा आदि पर्वतीय जिलों में आसमान में बादल छाए रहे।