छत्तीसगढ़: कांकेर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी, दो सुरक्षाकर्मी घायल
लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
कांकेर जिले के एसपी आईके एलेसेला ने जानकारी देते हुए कहा कि छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के जंगलों में अभी भी मुठभेड़ चल रही है।