किस गवर्नर जनरल के द्वारा ‘Doctrine of Lapse’ का सिद्धांत लाया गया था?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 – बताएं किस फल को खाने से दांत साफ हो जाते हैं?
जवाब 1 – पपीते ही वो फल है, जिसे खाने से लोगों के दांत साफ हो जाते हैं।
सवाल 2 – गरबा भारत के किस राज्य का सबसे प्रसिद्ध लोकनृत्य है?
जवाब 2 – दरअसल, गरबा भारत के गुजरात राज्य का सबसे प्रसिद्ध लोकनृत्य है।
सवाल 3 – भारत का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है?
जवाब 3 – भारत का प्रवेश द्वार मुंबई को कहा जाता है।
सवाल 4 – यूपी की राजकीय मिठाई कौन सी है?
जवाब 4 – उत्तर प्रदेश की राजकीय मिठाई जलेबी है, जिसको हर कोई खाना चाहता है और ये पूरे उत्तर प्रदेश में हर जगह मिलती है।
सवाल 5 – बताएं पृथ्वी की बहन किस ग्रह को कहा जाता है?
जवाब 5 – दरअसल, पृथ्वी की बहन के नाम से शुक्र ग्रह को जाना जाता है।
सवाल 6 – किस गवर्नर जनरल के द्वारा ‘Doctrine of Lapse’ का सिद्धांत लाया गया था?
जवाब 6 – लॉर्ड डलहौजी (Lord Dalhousie) के द्वारा Doctrine of Lapse का सिद्धांत लाया गया था.
सवाल 7 – आखिर भारतीय संविधान में किस संशोधन के द्वारा मौलिक कर्तव्यों (Fundamental Duties) को जोड़ा गया था?
जवाब 7 – दरअसल, भारतीय संविधान में 42वें संशोधन के द्वारा मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया था.
सवाल 8 – बताएं भारत के किस राज्य में ‘ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक’ की स्थापना की गई थी?
जवाब 8 – बता दें कि ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना पश्चिम बंगाल में की गई थी.