पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के कार्यालय पर कुर्की करने पहुंची बस्ती पुलिस, जानिए पूरा मामला

22 वर्ष पूर्व बस्ती के व्यापारी धर्मराज मद्धेशिया के बेटे राहुल के अपहरण से जुड़े मामले में शनिवार को बस्ती पुलिस नौतनवा पहुंची। कोर्ट के आदेश पर कुर्की बस्ती पुलिस नौतनवा स्थित पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के कार्यालय पर कुर्की की कार्रवाई कर रही है।
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है। कुर्की की सूचना पर बड़ी संख्या में पूर्व मंत्री के समर्थक भी कार्यालय के आसपास मौजूद हैं। पिछली सुनवाई पर बस्ती की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाते हुए 15 अप्रैल तक अमरमणि की संपत्ति कुर्क करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने का अंतिम अवसर दिया था। इस मामले में अमरमणि त्रिपाठी को लगातार हाजिर न होने पर कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर रखा है।
ये है मामला
बता दें कि छह दिसंबर 2001 को बस्ती के व्यापारी धर्मराज मद्धेशिया के बेटे राहुल का अपहरण हो गया था। पुलिस ने उसे लखनऊ में अमरमणि त्रिपाठी के घर से बरामद किया था।
इस मामले में अमरमणि सहित नौ को आरोपित बनाया गया है। जेल से छूटने के बाद भी अमरमणि इस प्रकरण में कोर्ट में पेश नहीं हुए। इसी मामले को लेकर कुर्की की कार्रवाई चल रही है।