प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला…
अक्सर प्यार किसी और से होता है और शादी किसी और से तय हो जाती है। ऐसे में अक्सर प्रेमी युगल गलत फैसले ले लेते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ यूपी के फिरोजाबाद में। जहां प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों के घर आसपास थे और करीब दो सालों से दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहे थे। युवती की शादी तय होने के बाद दोनों काफी अवसाद में थे। इ सीके चलते दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
सिरसागंज क्षेत्र के रहने वाली 22 साल की शिवानी यादव जायमई गांव में पढ़ाई ककत थी। उसके घर से करीब 500 मीटर दूरी पर 25 साल का अनुज यादव उर्फ गौरवरहता था जो बीएससी छात्र के साथ फौज की तैयारी कर रहा था। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और परिवार वालों को इनकी भनक लगने पर एक-दूसरे से दूरी बना दी। दोनों परिवारों में अच्छे संबंध थे लेकिन प्रेम संबंधों को लेकर मनमुटाव हो गया था। युवती की शादी तय करने के बाद परिवार एक-दूसरे से कम बात करने लगे। बताया गया कि गुरुवार आधी रात शिवानी और अनुज घर से निकल आए। घरवालों को पता चला तो वे इनकी तलाश करने लगे।
शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे गांव से थोड़ी दूरी पर बाछेमई पर फिरोजाबाद से इटावा की ओर जा रही ट्रेन के आगे कूदकर दोनों ने जान दे दी। दोनों के शव थोड़ी दूरी पर रेलवे ट्रैक पर पड़े हुए थे। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है। दोनों की पहचान उनके पास मिले कागजों से हुई। दोनों परिवारों ने कोई तहरीर नहीं दी है। इस मामले में एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की है। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी उसे किया जाएगा।
डिप्रशेन में आकर की खुदकुशी
दोनों के बीच दो सालों से प्रेम संबंध चल रहे थे। जब युवती की शादी तय हो गई तो दोनों डिप्रेशन में आ गए और दोनों ने जायमई के समीप बाछेमई में डाउन रेलवे लाइन पर इटावा की ओर जा रही ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी युगल की आत्महत्या के बाद गांव में भी मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। एक ओर युवती का परिवार सदमे में होने के बाद किसी से बात नहीं कर रहा तो दूसरी ओर युवक के परिवार में चीख-पुकार मची हुई है। दोनों परिवारों में आना जाना था लेकिन प्रेम संबंधों की जानकारी के बाद दोनों परिवारों में खटास आ गई थी।