कोर्ट में पेशी पर जाने से पहले पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ गैंगस्टर, 24 घंटे में फिर हुआ अरेस्ट
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां गुरुवार को एक गैंगस्टर कोर्ट में पेशी पर जाने से पहले पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उस पर 25 हजार के इनाम भी था। हालांकि पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के बाद आरोपित बोला कि उसे शराब की तलब लग रही थी इसलिए चकमा देकर भाग निकला था। उसके पास से एक तमंचा भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ये घटना जूही थाना क्षेत्र का है। 25 हजार के इनामी सोनू सिंह को गुरुवार को जेल से गैंगस्टर कोर्ट में पेश कराने के लिए लाया गया था। वहां कोर्ट में दाखिल होने से पहले आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सोनू सिंह की फोटो पान वाले, शराब के ठेके और ठेले वालों को दिखाकर पूछताछ शुरू कर दी। उधर, सोनू सिंह कोर्ट से फरार होने के बाद इधर-उधर घूमता हुआ सीधे अपने घर के पास स्थित एक शराब ठेके पर पहुंच गया। वहां पर उसने एक शराब की बोतल खरीदी। इस दौरान उसने रास्ते में किसी साथी से तमंचा भी ले लिया था। शराब की बोतल लेने के बाद वह रात में एक ढाबे पर खाना खाने पहुंचा। इसी ढाबे पर उसके आने से महज 45 मिनट पहले पुलिस फोटो दिखाकर निकली थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ढाबा संचालक ने सोनू सिंह को देखा और पुलिस को सूचना दे दी। हालांकि सोनू सिंह को शक हो गया था इसलिए वह वहां से खाना खाए बिना ही निकल गया। पुलिस ने उसे गुरुवार देर रात काली मठिया बाबाघाट जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया।
सोनू ने पुलिस को बताया कि उसे शराब की तलब हो रही थी इसलिए वह कोर्ट के बाहर से भागा था। रास्ते में एक साथी से तमंचा लिया। शराब पीने के बाद वह लूट की घटना को अंजाम देकर शहर छोड़ने की फिराक में था। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। दर्ज मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ा दी गई है।
हेड कांस्टेबल किए गए थे निलंबित
इस मामले में चौकी इंचार्ज ने दो हेडकांस्टेबल व सोनू सिंह के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हेड कांस्टेबलों को निलम्बित कर दिया गया था। आरोपित को तलाशने में पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया था। पुलिस ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से लेकर कई जगह पूछताछ की थी।