पलवल में मोबाइल शॉप पर ताबड़तोड़ फायरिंग, कारोबारी से नीरज फरीदपुरिया के नाम से 1 करोड़ की मांगी थी रंगदारी
हरियाणा के पलवल में बदमाशों ने मोबाइल फोन की दुकान पर शुक्रवार को ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। कारोबारी से कुख्यात गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के नाम से 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। बदमाश बाइको पर सवार होकर आए थे। जिनकी संख्या छह बताई जा रही है। उन्होंने दुकान के शीशे में गोली मारी। फायर होते ही आसपास की दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई और अपनी दुकानों के शटर बंद कर लिए।
बदमाश हवाई फायर करने के बाद मौके से फरार हो गए। कयास लगाए जा रहे हैं कि जो यह मोबाइल की दुकान है इसके संचालक से पहले नीरज फरीदपुरिया ने फिरौती मांगी थी। इसको लेकर मोबाइल दुकान के संचालक प्रवीण ने एक अपना गार्ड भी सुरक्षा के लिए रखा हुआ था। शुक्रवार की सुबह कुछ बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए सूचना मिलते ही संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने गनमैन भी मुहैया करवाया था। दुकान पर 10-12 राउंड फायर किए गए। इससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा गया। वारदात की सूचना के बाद एसपी डॉ. अंशु सिंगला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।